IAS अफसर अमृतलाल मीना होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, केंद्र से बुलाकर दी गई जिम्मेदारी

1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा आज से मुख्य सचिव का पद संभालेंगे. वह मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा की जगह लेंगे, बृजेश मेहरोत्रा कल सेवानिवृत हो गए.

New Update
बिहार के नए मुख्य सचिव

बिहार के नए मुख्य सचिव

बिहार के नए मुख्य सचिव के तौर पर आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा को जिम्मेदारी मिली है. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा आज से मुख्य सचिव का पद संभालेंगे. वह मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा की जगह लेंगे, बृजेश मेहरोत्रा कल सेवानिवृत हो गए.

नए मुख्य सचिव केंद्र में कोयला मंत्रालय के सचिव का काम संभाल रहे थे. शुक्रवार को उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हटाकर फिर से बिहार बुलाया गया. मुख्य सचिव के संबंध में आज अधिसूचना जारी होगी. केंद्र के पर्सनल पब्लिक रिवेन्यू सिस्टम मंत्रालय ने शुक्रवार को अमृतलाल मीणा के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी की थी.

 दरअसल राज्य सरकार ने इसके संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध किया था. अमृतलाल मीणा से पहले दीपक कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाकर कुछ दिनों के लिए विकास आयुक्त और फिर मुख्य सचिव बनाया गया था. आईएएस अधिकारी मीणा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले बिहार पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर थे. सितंबर 2021 में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे.

बिहार में नए मुख्य सचिव के अलावा नए डीजीपी के तौर पर भी नियुक्ति हुई है. 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. आलोक राज पूर्व डीजीपी आईएस भट्टी की जगह कमान संभालेंगे. आरएस भट्टी को सीआईएसफ का डीजीपी बनाया गया है.

Amritlal Meena new CS Bihar NEWS