IAS संदीप पौड्रिक स्टील डिपार्टमेंट के सचिव नियुक्त, जल्द ही बिहार से होंगे रिलीव

बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक को केंद्र सरकार में सचिव नियुक्त किया गया है. संदीप पौंड्रिक स्टील डिपार्टमेंट के सचिव बनाए गए हैं.

New Update
IAS संदीप पौड्रिक

IAS संदीप पौड्रिक

बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक को केंद्र सरकार में सचिव नियुक्त किया गया है. संदीप पौंड्रिक स्टील डिपार्टमेंट के सचिव बनाए गए हैं. केंद्रीय कैबिनेट मिनिस्ट्री की ओर से इसे लेकर आदेश से जारी किया गया है. 

मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के बिहार कैडर के ऑफिसर हैं. राज्य में इन्हें तेज तर्रार अफसरों की गिनती में रखा जाता है. बिहार में फिलहाल वह उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ बिहार सरकार के कई पदों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. उद्योग विभाग में उन्हें 2022 में नियुक्त किया गया था. उद्योग विभाग के साथ वह आईडा की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. इस पद से वह 31 अक्टूबर 2028 को सेवानिवृत्ति होंगे.

केंद्र सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बिहार सरकार जल्द ही उन्हें रिलीव करेगा.

IAS Sandeep Paudrik Bihar NEWS