ICSC 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 99.47% छात्र हुए सफल

ICSC 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार छह अप्रैल को जारी हुए रिजल्ट में 99.47% छात्र सफल हुए हैं. CISCE जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर छात्रों की सूची जारी करेगा.

author-image
पल्लवी कुमारी
एडिट
New Update
ICSC 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट

ICSC 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट

ICSC 10वीं और ISC 12वीं (ISC 12th results) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार छह अप्रैल को जारी हुए रिजल्ट में 99.47% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के 12वीं कक्षा के 98.19% छात्र सफल हुए हैं, वहीं 10वीं में 99.47% छात्र सफल हुए हैं. 

Advertisment

CISCE जल्द ही 10वीं और 12वीं (12th result released) में टॉपर छात्रों की सूची जारी करेगा. 

इस साल CISCE बोर्ड से 3.4 लाख छात्र 10वी-12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. ISC 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच हुआ था. वहीं ICSE 10वीं बोर्ड में 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित हुआ था.

कंपार्टमेंटल नहीं इंप्रूवमेंटल, एग्जाम होंगे

Advertisment

ICSE 10वीं (ICSC 10th) की परीक्षा पास करने के लिए छत्रों को कम से कम 33% अंक लेन होते हैं, वहीं ISC 12वीं के छात्र न्यूनतम 35% अंक लाकर परीक्षा पास करते हैं. वैसे छात्र जो न्यूनतम मार्क्स नहीं ला पाते थे उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका दिया जाता था. लेकिन बोर्ड ने इस साल इसे हटाते हुए इंप्रूवमेंटल परीक्षा का आयोजन करने वाली है.

कंपार्टमेंटल परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित किए जाते थे जो एक या दो सब्जेनक्ट्सन में फेल होते थे. स्टूाडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाीम पास कर परीक्षा में पास हो सकता है. वहीं, इंप्रूवमेंट एग्जाोम ऐसे स्टूसडेंट्स दे सकते हैं, जो सभी सब्जेपक्ट्सप में पास हों लेकिन किसी सब्जेहक्टे में नंबर कम आए हों.

अगर कोई छात्र अपने मार्क्सं सुधारना चाहता है, वे इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकता है. छात्र अधिकतम दो विषयों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

12th result released ICSC 10th ISC 12th results