सोमवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई. दिल्ली में आयोजित इस बैठक में कुल 9 प्रस्ताव पारित हुए. जिसमें किसानों से लेकर बेरोजगारों तक के लिए पार्टी ने अहम फैसलों पर सहमति जताई है. हम पार्टी ने जीविका, ममता, आशा को सरकारी करने, बेरोजगारों को 5 हजार रुपए, 200 यूनिट से फ्री बिजली सहित कई प्रस्ताव पारित किए हैं.
जीतन राम मांझी की पार्टी ने बिहार में माता शबरी सम्मान योजना लागू कर सभी वर्ग की बेटियों को इसका लाभ दिलाने. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नागपुर में विशाल प्रतिमा की स्थापना के लिए एक प्रतिनिधिमंडल पीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपने के लिए स्वीकृति जताई है. किसी भी तरह के पेंशन को कम से कम 2000 रुपए प्रतिमाह करने, उसमें सरकारी कर्मचारियों के साथ महंगाई भत्ता की तरह बढ़ोतरी करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपने के प्रस्ताव को पारित किया है.
लड़कियों के सामान्य एवं व्यवसायिक शिक्षा को पूरी तरह मुफ्त करने. जीविका दीदी, रसोईया, आशा दीदी, ममता दीदी सहित अन्य सभी सेवाओं को पूरी तरह सरकारी करने. लोगों को घरेलू इस्तेमाल के लिए 200 यूनिट बिजली और 5 एकड़ तक के किसानों को पूरी तरह मुक्त बिजली देने. बेरोजगारी नियोजन भत्ता 35 साल तक की उम्र तक 5000 रुपए प्रतिमाह करने. आयुष्मान कार्ड योजना की तर्ज पर मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाने, जिसमें 10 से 15 लाख तक के इलाज की व्यवस्था हो. और देश की राजधानी के प्रमुख सड़कों का नाम देश की आजादी और इसे बनाने में जिनका योगदान रहा है, वैसे महापुरुषों के नाम पर करने को लेकर मुहर लगी है.