दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक, जानें किन चुनावी मुद्दों पर हुई चर्चा

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के पहले सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में इलेक्शन कमिशन की अहम बैठक बुलाई गई. बैठक को आगामी चुनाव को देखते हुए बहुत अहम माना जा रहा है.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
इलेक्शन कमीशन की बैठक

दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक

लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच में गहमा- गहमी जारी है. पार्टियों पर यह प्रेशर है कि वह चुनाव में वोटरों से अपनी पार्टी के लिए वोट जुटाए, तो इधर इलेक्शन कमीशन के ऊपर इलेक्शन को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की बड़ी जिम्मेदारी है. इलेक्शन के पहले सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में इलेक्शन कमिशन की अहम बैठक बुलाई गई.

Advertisment

इलेक्शन कमीशन के इस बैठक में देश के तमाम राज्यों से आए चुनावी पर्यवेक्षक मौजूद रहे. सेंट्रल इलेक्शन कमिशन की ओर से बुलाई गई इस बैठक को आगामी चुनाव को देखते हुए बहुत अहम माना जा रहा है. इस बैठक में आने वाले चुनाव को किस तरह से संपन्न करवाना है, कैसे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना है, इन सभी मुद्दों पर मंथन किया गया.

विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की बैठक

दिल्ली में आयोजित इस बैठक में विज्ञान भवन के बाहर होर्डिंग लगाया गया जिस पर साफ लिखा है कि आज की यह बैठक लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही है. 

Advertisment

लोकसभा चुनाव के साथ कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी सर पर है, जिनकी तारीखों का ऐलान लोकसभा चुनाव के साथ ही किया जाने वाला है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के पहले इलेक्शन कमिशन की टीम ने अलग-अलग चुनावी राज्यों का दौरा किया. जिस दौरान तमाम चुनावी चुनौतियों को लेकर बैठक की गई.

इधर कहा जा रहा है कि इलेक्शन कमीशन चुनाव की तारीखों का ऐलान तब करेगा जब खाली पड़े दो चुनाव आयुक्त के पदों पर नियुक्ति होगी. बीते दिनों अरुण गोयल के इस्तीफ़े और अनुपम पांडे के रिटायरमेंट के बाद से ही दो पद खाली है. शनिवार को चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अकेले चुनाव आयुक्त बचे हुए हैं. खबरों के मुताबिक 15 मार्च से पहले इन पदों पर नियुक्तियां कर ली जाएंगी और चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

Election Commission in Delhi meeting of Election Commission loksabha election 2024 vidhansabha election 2024