बिहार उपचुनाव में दो सीट पर खिला कमल, एक पर चले तीर, खत्म हुआ लालटेन का तेल

बिहार विधानसभा के पहले सेमीफाइनल में एनडीए प्रत्याशियों ने खेला कर दिया है. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन तो दूर राजद का लालटेन कहीं भी नहीं जल पाया.

New Update
बिहार उपचुनाव में खिला कमल

बिहार उपचुनाव में खिला कमल

बिहार विधानसभा उपचुनाव में चार सीट में से दो पर कमल खिला है, तो वही एक पर नीतीश कुमार का तीर चला है. एक सीट जीतन राम मांझी की बहू ने जीती है. कुल मिलाकर बिहार विधानसभा के पहले सेमीफाइनल में एनडीए प्रत्याशियों ने खेला कर दिया है. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन तो दूर राजद का लालटेन कहीं भी नहीं जल पाया. प्रदेश की चारों सीट बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीट के चुनावी परिणाम सामने आ गए हैं.

आरा की तरारी सीट से भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने 78755 वोट पाकर जीत हासिल की है. उन्होंने यहां भाकपा माले के राजू यादव को 10612 वोटों से हरा दिया है. जबकि तीसरे नंबर पर जन सुराज की उम्मीदवार किरण सिंह रही, जिन्हें यहां 5622 वोट हासिल हुए.

रामगढ़ से पांच उम्मीदवार मैदान में थे. यहां भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह को जीत मिली है. अशोक कुमार सिंह को यहां 62257 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर बसपा के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव रहें, जिन्हें 60895 वोट मिले. बसपा प्रत्याशी रामगढ़ में 1362 वोट से हार गए हैं. तीसरे नंबर पर राजद के अजीत कुमार सिंह रहे, जिन्हें यहां 35825 वोट मिले. वही जन सुराज के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह रामगढ़ में बुरी तरह से हार गए. वह यहां महज 6513 वोट जुटाने में सफल रहें.

गया की इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो की बहू दीपा कुमारी ने जीत हासिल की है. उन्हें यहां 53435 वोट मिले, जबकि राजद उम्मीदवार रोशन कुमार को 47490 वोट मिले. दीपा कुमारी ने रोशन कुमार को 5945 वोटों से हरा दिया. जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को यहां 37103 वोट मिले. इमामगंज में कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे.

बेलागंज सीट से 14 उम्मीदवार चुनावी लड़ाई में उतरे थे. यहां जदयू की मनोरमा देवी ने सबसे अधिक 73334 वोटों के साथ जीत हासिल की है. मनोरमा देवी को भारी मत का साथ मिला. उन्होंने राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 वोटों से यहां हरा दिया है. विश्वनाथ सिंह को 51943 वोट मिले थे, जबकि जन सुराज उम्मीदवार मोहम्मद अमजद को बेलागंज में 17285 वोट मिले.

Bihar by election Bihar NEWS Bihar by election result