बिहार के सुपौल जिले में पुलिस और स्थानिय लोगों के बीच में हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है. सुपौल के त्रिवेणीगंज में पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया है. इस घटना ने इलाके में हिंसा का रूप ले लिया है. जानकारी के मुताबिक पत्थरबाजी को नियंत्रण बनाने के लिए पुलिस ने यहां लाठीचार्ज कर दिया है.
सुपौल में यह घटना तक हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडे के साथ त्रिवेणीगंज थाना घेरने पहुंचे. स्थानीय लोग किसी विवाद को लेकर पुलिस से नाराज थे और यहां पुलिस पर दबाव बनाने आए थे. त्रिवेणीगंज पुलिस ने थाने के बाहर ही लोगों रोकने और समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ वहां से निकलकर त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर सड़क जाम और तनावपूर्ण स्थिति बनने लगी. इसी दौरान जदिया पुलिस त्रिवेणीगंज आ रही थी. जहां त्रिवेणीगंज बाजार में जाम देखकर जरिया एसएचओ राजीव कुमार और पुलिस बल गाड़ी से उतरकर पैदल थाने जाने लगे. भीड़ ने इनपर अचानक पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और उन्हें वहां से खदेड़ने लगे. पत्थरबाजी की घटना में एसएचओ चोटिल हो गए. पुलिस ने यहां से तुरंत एक्शन लिया और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया.
करीब आधे घंटे तक त्रिवेणीगंज बाजार के इलाके में पत्थरबाजी और लाठीचार्ज होता रहा. जिससे हालात बेकाबू नजर आ रहे थे.
खबरों के मुताबिक लोगों ने थाना अध्यक्ष राम सेवक रावत पर घूस लेने और दूसरे पक्ष को केस में फंसाने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी पुलिस स्थिति को नियंत्रित कर घटनास्थल पर कैंप कर रही है और घटना के कारण की जांच कर रही है.