एशियन गेम्स में भारत को 3 गोल्ड, अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

19 वें एशियन गेम्स में भारत ने 12वें दिन तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. भारत के अब तक कुल 86 मेडल हो गए हैं जिसमें 21 गोल्ड मेडल, 32 सिल्वर मेडल और 33 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.

New Update
भारत को गोल्ड

भारत को गोल्ड

चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में 12वें दिन भारत ने तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। भारत के ओजस प्रवीण, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश समाधान ने संयुक्त तीरंदाजी की पुरुष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। मिश्रित स्क्वैश में दीपिका पल्लीकल और हरेंद्र पाल ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद और परनीत कौर ने आज तीरंदाजी के कंपाउंड राउंड में देश के लिए गोल्ड जीता है.

एशियाई खेलों में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

सौरभ को स्क्वैश के पुरुष एकल स्पर्धा में रजत पदक मिला. जबकि पंघल को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किग्रा में कांस्य पदक मिला.

इसके साथ ही भारत ने अब तक कुल 86 पदक जीत लिए हैं, जिसमें 21 स्वर्ण पदक, 32 रजत पदक और 33 कांस्य पदक शामिल हैं.

चीन 323 पदकों के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद जापान 147 पदकों के साथ और दक्षिण कोरिया 151 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है. 2018 में जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में भारत ने 70 पदक जीते, जिसमें 16 स्वर्ण पदक शामिल थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए देश ने एशियाई खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

asian games 2023 gold medal indianews