लेबनान में बन रहे जंग जैसे हालातों के बीच भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. बुधवार देर रात भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़कर जाने कहा है. बेरूत स्थित भारतीय दूतावास की ओर से लोगों को बेहद संभलकर रहने की भी सलाह दी गई है. भारतीय दूतावास ने खराब हालातों के बीच रहने वाले लोगों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया है. दूतावास ने कहा कि जो भी लोग किसी कारण वहां रह जाते हैं, उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित करने की आवश्यकता है. 2 महीने पहले ही दूतावास ने लोगों को लेबनान जाने से मना किया था.
लेबनान और इजरायल के बीच में पिछले 8 दिनों से हमले जारी है. जिसमें हर दिन मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक इस हमले में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. खबरों के मुताबिक इजरायली सेना लेबनान में घुसपैठ की तैयारी कर रही है, जिससे मिडल ईस्ट में जंग का खतरा बढ़ रहा है.
इजरायली सेना हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए जमीनी घुसपैठ का प्लान तैयार कर रही है. बुधवार को भी इजरायल की ओर से हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया गया. जिसमें अब तक 72 लोगों के मौत के पुष्टि हुई है.
हिज्बुल्लाह की ओर से भी इजराइल पर लगातार हमला किया जा रहा है. जिससे हालात और खराब होने के आसार है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने इन हमलों को नरसंहार बताया है. पिछले हफ्ते पेजर अटैक हुआ यह हमला बमबारी में तब्दील हो चुका है. 19 सितंबर को इजरायली सेना ने लेबनान पर 100 रॉकेट लॉन्चरों से हमला किया था.