टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, ऋषभ पंत की हुई वापसी

ICC टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार 30 अप्रैल को कर दिया गया है. BCCI ने एक बार फिर भारतीय टीम की मेजबानी का जिम्मा रोहित शर्मा को दिया है. वहीं हार्दिक पंड्या पर विश्वास जताते हुए उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है.

New Update
टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम का ऐलान

ICC टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार 30 अप्रैल को कर दिया गया है. BCCI ने एक बार फिर भारतीय टीम की मेजबानी का जिम्मा रोहित शर्मा को दिया है. वहीं हार्दिक पंड्या पर विश्वास जताते हुए उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है.

BCCI के सचिव जय शाह (jay shah) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली टीम ने अहमदाबाद में हुई बैठक में टीम का ऐलान किया. इससे पहले अजीत अगरकर की मुलाकात कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से दिल्ली में भी हुई थी.

ICC टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत एक जून से हो रही है. 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जायेंगे. वहीं पहली बार अमेरिका की टीम भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने वाली है.

टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (WC+B), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन(WC+B), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

वहीं शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व में रखा गया है. 

ग्रुप ए में खेलेगी भारतीय टीम

आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों को चार ग्रुप A,B,C और D में रखा गया है. भारतीय टीम (indian team) ग्रुप A में शामिल है. भारत के आलावा इस ग्रुप में  पाकिस्तान, यूएस, कनाडा और आयरलैंड है.

भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ है. वहीं भारत और पाकिस्तान का दिलचस्प मुकाबला नौ जून को न्यूयार्क में खेला जाएगा. 12 जून को भारत बनाम यूएस और 15 जून को भारत और कनाडा के बीच मुकाबला होगा.

jay shah indian team Rohit Sharma Rishabh Pant ICC BCCI T20 World Cup