बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) ने 69वीं कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग द्वारा इंटरव्यू अगले महीने लिया जाएगा. 15 दिनों तक इंटरव्यू को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहली पाली की शुरुआत सुबह 10:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से होगी. आयोग ने बताया गया कि 15 से 30 अक्टूबर तक हर दिन इंटरव्यू का आयोजन होगा.
मेंस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर और तारीख जाकर देख सकते हैं. आयोग ने इसे अपलोड कर दिया है. मेंस परीक्षा में कुल 1295 अभ्यर्थी सफल हुए थे.
69वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 5299 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी. राज्य में पिछले साल 30 सितंबर को 31 जिलों के 488 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था. पीटी परीक्षा में अनारक्षित का कट ऑफ 91.67, महिलाओं का 84, ओबीसी का 86.67, एसएससी का 75, एसटी का 79.3 और बीसी का 88.67 था.
बीपीएससी मेंस परीक्षा का आयोजन 3 से 5 जनवरी के बीच और फिर 20 से 21 जनवरी के बीच में आयोजित हुआ था. इसमें 4480 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 1295 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी. इसके अलावा कंबाइंड बीपीएससी में 344 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 1005 उम्मीदवार सफल रहे थे.