देश में क्रिकेट का प्रेम किसी से नहीं छुपा है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल भी एक अलग ही जगह रखता है. हर साल आईपीएल शुरू होने के पहले ऑक्शन का आयोजन किया जाता है, इस ऑक्शन में कई नए खिलाड़ियों को टीम चुनती है. अगले साल होने वाले आईपीएल को लेकर भी ऑक्शन का आयोजन कराया गया, जिसमें बिहार के एक लाल ने बाजी मारी है.
गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ले के घर से एक गेंदबाज ने शाहरुख खान की टीम में अपनी जगह बनाई है. जिले के 19 साल के साकिब हुसैन आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. दुबई के कोका कोला एरिना में आयोजित हुए आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साकिब हुसैन को 20 लाख रुपए में खरीदा है.
मंगलवार को सुबह से आईपीएल के नीलामी शुरू हो गई थी. हुसैन के घर पर भी लोग मोबाइल में आईपीएल की लाइव नीलामी को देख रहे थे. पूरे दिन नीलामी देखने के बाद 1 घंटे पहले साकिब ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन तभी खबर आई की उन्हें 20 लाख प्राइस मनी में खरीद लिया है. साकिब हुसैन के सिलेक्शन के बाद मोहल्ले में डीजे, पटाखे और खुशियों की बौछार होने लगी.
हुसैन के सिलेक्शन के बाद जिले के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. परिवार वालों को हर तरफ से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए बिहार से दो खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में शामिल था. जिसमें साकिब हुसैन और विपिन सौरव शामिल थे, जिसमें विपिन सौरभ अनसोल्ड रहे.
बताते चले कि राज्य से पहले ही इशान किशन, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं और अब साकिब हुसैन तीसरे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.
साकिब हुसैन ने आईपीएल टीम में अपने सिलेक्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह मेरे लिए, गोपालगंज और पूरे बिहार के लिए बहुत ही गर्व की बात है. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया है और मुझे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया.