इजरायली सेना ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरुल्लाह मारा गया है. लेबनान की राजधानी में 27 सितंबर को हुए हवाई हमले में यह घटना हुई. बीते दिन हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाते हुए इजराइल ने कई हवाई हमले किए थे, जिसमें नसरुल्लाह के मौत का दावा हो रहा है.
द जेरूसलम पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि नसरुल्लाह जिंदा बच गया होगा. शुक्रवार को आईडीएफ के लगातार हमले के लक्ष्यों में से यह एक था. दावा किया गया कि इस हमले में हेड क्वार्टर के भीतर कोई भी नहीं बचा है.
इजराइल ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी पर हवाई हमला किया था, जिसमें कथित तौर पर 2 लोग मारे गए, जबकि 70 लोग घायल है. टाइम्स आफ इजरायल के रिपोर्ट के अनुसार हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के लगभग 1 साल में यह बेरुत पर सबसे बड़ा हमला है.
बेरुत हमले के बाद से नसरुल्लाह का कोई पता नहीं है. मौत की पुष्टि और अन्य स्थितियों की की जांच चल रही है. इधर हिज्बुल्लाह संगठन ने नसरुल्लाह के मौत के दावों को इनकार किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली हमले में नसरुल्लाह की बेटी और उसके भाई हाशिम सफी अल कादमी की भी मौत हो गई है.
नसरुल्लाह 1992 से ईरान समर्थक संगठन हिजबुल्लाह का चीफ बनाया गया था. वह संगठन के फाउंडर मेंबर्स में से एक था. इसके पहले 30 जुलाई को इजराइल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के दूसरे सबसे सीनियर लीडर फुआद शुकर को मार गिराया था.