JAC 12th Result: JAC ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 40.78% परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास

JAC 12th Result: जैक ने आज सुबह 12 बजे करीब 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षार्थी जैक की ऑफिशल वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

New Update
JAC 12th Result

JAC 12th Result

झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने आज सुबह 12 बजे 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी. प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जैक ने परिणामों की घोषणा की, इसी के साथ जैक ने रिजल्ट का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र जैक की ऑफिशल वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ पर जाकर एक्टिव लिंक में अपना रोल नंबर डाल रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

Advertisment

आर्ट्स में 93.7%, कॉमर्स में 90.60%, साइंस में 72.70% और वोकेशनल कोर्स में 89.22% परीक्षार्थी पास हुए हैं. 12वीं की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से 40.78% परीक्षार्थी पास हुए है, जबकि 55.71% परीक्षार्थी सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं.

मंगलवार को जैक ने एक साथ तीनों विषयों साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स समेत वोकेशनल कोर्सेज का भी परिणाम जारी कर दिया है. जैक ने 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक राज्य में आयोजित कराई थी, जिसके लिए पूरे राज्य में 740 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए थे. इस परीक्षा में 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें साइंस के 94,433, कॉमर्स के 25,907 और आर्ट्स के 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वही वोकेशनल कोर्स में 729 परीक्षयों ने भाग लिया था.

आज 12वीं की परीक्षा के पहले जैक में 19 अप्रैल को 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें कुल 90.39 फ़ीसदी बच्चे पास हुए थे.

Jharkhand exam result JAC 12th Result JACexam