झारखंड एकेडमिक काउंसलिंग(जैक) ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. सोमवार को परीक्षाओं का शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया गया. परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होंगी.
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो सिटिंग में आयोजित होगी. इसमें पहली सिटिंग में मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दिन के 1:00 तक आयोजित होगी. दूसरी सिटिंग में इंटर की परीक्षा होगी, जो दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएगी.
शेड्यूल के मुताबिक पहले दिन मैट्रिक और इंटर वोकेशनल पेपर की परीक्षाएं आयोजित होंगी. 13 फरवरी को मैट्रिक के कॉमर्स/होम साइंस और इंटर की कोर लैंग्वेज हिंदी-अंग्रेजी की परीक्षाएं होंगी. 3 मार्च को मैट्रिक की गणित और इंटर के साइकोलॉजी/कंप्यूटर साइंस की परीक्षा आयोजित होंगी. दसवीं की परीक्षा 13 दिन आयोजित की जाएगी और 12वीं की परीक्षाएं 16 दिन चलेंगी.
10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 6 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 3.5 लाख दसवीं और 2.5 लाख इंटर के परीक्षार्थी शामिल है. तनाव मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. मैट्रिक परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 25 जनवरी जबकि इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 28 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा .एडमिट कार्ड को विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्य काउंसिल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.