जमुई का बरनार पुल बहा, लोग जान जोखिम में डाल कर नदी कर रहे पार

बिहार के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया है. जमुई में नदियां उफान पर है इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है.

New Update
जमुई में बरनार पुल बहा

बरनार चुरहेत काजवे पुल नदी पर बना पुल बहा

बिहार के जमुई जिला में बारिश की वजह से बरनार चुरहेत काजवे पुल नदी पर बना पुल बह गया है.

भारी बारिश कि वजह से नदी उफान पर है फिर भी लोग जान जोखिम में डाल कर बहे हुए पुल के सहारे नदी पार कर रहे हैं. 

इसके साथ ही बारिश कि वजह से जमुई के रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है जिसकी वजह से हमसफर एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस को जमुई के स्टेशन पर घंटो इंतजार करना पड़ा. भारी बारिश की वजह से कई अप और डाउन गाड़ियां स्टेशन पर कई घंटों तक इंतज़ार करती रही. रेलवे के कर्मचारियों ने रात में ट्रैक से पानी निकला. 

बता दे कि बीते कुछ दिनों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जिलों में बारिश से जलजमाव हो रहा है. 

weather update jamui news railway barnarbaridge biharnews