चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवार को बदल दिया है. जन सुराज ने बिहार विधानसभा उपचुनाव में तरारी और बेलागंज सीट से उम्मीदवारों को बदलकर दूसरे नाम की घोषणा की है. इन दोनों सीटों पर पीके ने दो नए नेताओं पर दांव खेल है. अब तरारी सीट से महिला प्रत्याशी को पार्टी ने टिकट दिया है. पार्टी ने यहां से किरण सिंह को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है, तो वही बेलागंज से प्रो. खिलाफत हुसैन को हटाकर उनकी जगह मो. अमजद को मैदान में उतारा है.
किरण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता हैं और महिला सशक्तिकरण को लेकर तरारी में सक्रिय रहती हैं. शिक्षा को लेकर भी इस क्षेत्र में उन्होंने काफी काम किया है. बेलागंज से जन सुराज की पूर्व उम्मीदवार खिलाफत हुसैन में चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, इसके बाद अमजद को टिकट दिया गया. अमजद बेलागंज क्षेत्र में पूर्व मुखिया रह चुके हैं. वह राजनीतिक कार्यकर्ता है और बेलागंज से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 2005 और 2010 रह चुके हैं.
बता दें कि तरारी से जन सुराज ने पहले पूर्व उप सेना प्रमुख श्रीकृष्ण सिंह को टिकट दिया था, लेकिन स्थानीय वोटर लिस्ट में उनका नाम न होने के बाद विवाद शुरू हो गया. इसके बाद पीके को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। पीके ने कार्यक्रम में कहा कि जिस आदमी की बिहार में अपनी जमीन है, बिजली बिल देता है और यहां का निवासी है, यदि केवल राज्य के वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो चुनाव नहीं लड़ सकता. इस चीज को देखा जाएगा. एक-दो दिन में प्रत्याशी को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. हम कानूनी सलाह भी ले रहे हैं.
दरअसल चुनाव आयोग के नियम के अनुसार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी को उस राज्य के किसी भी क्षेत्र का वोटर होना अनिवार्य है.