बिखर रहा है जन सुराज, इन दोनों नेताओं ने पार्टी की कोर कमेटी से दिया इस्तीफा

जन सुराज में 125 सदस्यीय कोर कमेटी है, जिससे दो बड़े चेहरों ने खुद को अलग कर लिया है.पार्टी की कोर कमेटी से पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव और पूर्व सांसद मुनाजिर हसन ने इस्तीफा दे दिया है.

New Update
कोर कमेटी से दिया इस्तीफा

कोर कमेटी से दिया इस्तीफा

करीब ढाई महीने पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी का गठन हुआ था. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज नया राजनीतिक दल बनने के बाद अन्य पार्टियों के लिए सर दर्द बन गई थी. मगर कुछ ही महीनों में इस पार्टी के पत्ते एक-एक कर बिखर रहे हैं. जन सुराज की कोर कमेटी से पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव और पूर्व सांसद मुनाजिर हसन ने इस्तीफा दे दिया है. जन सुराज में 125 सदस्य कोर कमेटी है, जिससे दो बड़े चेहरों ने खुद को अलग कर लिया है. 

दोनों नेताओं ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है और इसकी एक कॉपी पीके को भेजी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पीके के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है. चुनावी तैयारी के बीच टीम का यूं बिखरना आगे चलकर मुश्किल खड़ा कर सकता है. हालांकि यह दोनों नेता फिलहाल पार्टी के सदस्य बने रहेंगे. दोनों ने जन सुराज की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. मुनाजिर हसन ने कहा है कि वह सदस्य के तौर पर पार्टी में मजबूरी के साथ बने रहेंगे. उन्होंने पत्र में लिखा की जन सुराज ने राज्य स्तर पर 125 सदस्यों की कोर कमेटी का गठन किया है. व्यक्तिगत कारणों से मैं इससे इस्तीफा देता हूं. हालांकि सदस्य के तौर पर पार्टी में मजबूरी के साथ बना रहूंगा.

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक लाइन में लिखा, मैं अपरिहार्य कारणों से आपके 125 सदस्य राज्य कोर कमेटी से स्वेच्छा से त्यागपत्र देता हूं.

Prashant kishor news Jan Suraj news Bihar NEWS