JDU ने आज मनाया 20वां स्थापना दिवस, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह समेत कई नेता शामिल

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने 30 अक्टूबर को अपना 20वां स्थापना दिवस से मनाया है. सोमवार को जदयू के पार्टी कार्यालय, पटना में स्थापना दिवस मनाया गया.

New Update
जदयू ने मनाया 20वां बर्थ-डे

जदयू ने मनाया 20वां स्थापना दिवस

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने 30 अक्टूबर को अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया है. सोमवार को जदयू के पार्टी कार्यालय में मनाया गया.

इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह, विधायक जितेंद्र कुमार साथ ही पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे. उमेश कुशवाहा ने बताया कि हमारे नेता में प्रधानमंत्री बनने के सभी मटेरियल है.

साल 2003 में जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने की शुरुआत की थी. बीते 17 साल से बिहार में नीतीश सरकार चल रही है. नीतीश कुमार राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया है.

केक काटा कर मनाया 20वां स्थापना दिवस

राज्य में 20 सालों के पूरे होने पर पार्टी ने किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया. लेकिन पार्टी कार्यालय में इसको लेकर नेताओं ने केक काटा है. सोशल मीडिया पर पार्टी के जन्म दिवस के मौके पर सभी तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी है. 

राज्य में नीतीश कुमार ने 2014 के बाद से ही चुनाव लड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया. हालांकि शुरुआत में नीतीश कुमार को हार का सामना करना पड़ा. 2015 में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा और प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में राज किया.

पार्टी कोई यूनाइटेड नहीं है एक नेता है

2017 में भाजपा के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने अपनी सरकार बनाई. 2019 में भी भाजपा के साथ जुड़कर नीतीश कुमार ने एनडीए की सरकार राज्य में बनाई. हालांकि इस बार दोनों पार्टियों के बीच विवाद सुलगने लगा और 2022 में जदयू भाजपा से अलग हो गई. और एक बार फिर से 2022 में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया. 

जदयू की स्थापना दिवस के मौके पर सम्राट चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होकर जदयू को एक झूठी यूनिवर्सिटी बताया है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि यह एक गैंग है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी पता नहीं होता है कि नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं ना ही प्रदेश अध्यक्ष को पता होता है कि मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड पार्टी का सिद्धांत पलटी मार है. पार्टी कोई यूनाइटेड नहीं है एक नेता है जिसका भोज बिहार की जनता उठाने का काम करती है. नीतीश कुमार को अब आराम करना चाहिए.

Bihar NEWS JDUaniversary