बिहार का सियासी गलियारा हर दूसरे दिन गर्माहट भरा रहता है. राज्य में यूं तो आए दिन पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला चलता रहता है, बयान बाजियां भी खूब होती हैं. ऐसे में अगले साल चुनाव है जिसकी तैयारी भी चल रही है. इन्हीं तैयारी में पार्टियां अपनी-अपनी बैठक आयोजित कर रही है. जिसे देखते हुए जदयू ने भी 5 अक्टूबर को पटना में बड़ी बैठक बुलाई है. जदयू की ओर से राज्य कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को बुलाई गई. इस बैठक के लिए पटना में चौक-चौराहों पर पोस्टर भी लगा दिया गया है, जिसमें पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीरों को सीएम नीतीश कुमार के साथ लगाया गया है. इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार को भारतीय राजनीति का चाणक्य बताया गया.
बीते दिन ही जदयू ने प्रवक्ताओं की बैठक आयोजित की थी. इसके बाद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक भी बुलाई गई थी. अब यह कड़ी राज्य कार्यकारिणी बैठक से जुड़ गई है. राजधानी में जदयू के इस बड़ी बैठक की तैयारी शुरू हो चुकी है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेगी. दरअसल अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में जदयू ने बैठकों का दौर तेज कर दिया है. इस बैठक में सीएम कुमार पार्टी नेताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर कई निर्देश दे सकते हैं.
इधर राजनीतिक गलियारे से खबर है कि जदयू 2025 के विधानसभा में 120 से सीटों पर दावेदारी ठोकने की तैयारी में है. हालांकि अभी सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ है.
कल की यह बैठक जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित होगी. जिसमें सीएम नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल होंगे. हाल में ही प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित 118 सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी का सीएम ने गठन किया है. मिशन 2025 को लेकर सीएम जदयू में लगातार कई बदलाव कर रहे हैं.