झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर जदयू और एनडीए के बीच में बात बन गई है. जदयू ने फैसला लिया है कि वह एनडीए के साथ मिलकर ही राज्य में चुनाव लड़ेगी. मंगलवार को बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री और जदयू के सीनियर नेता विजय चौधरी ने सीट बंटवारे का ऐलान किया. उन्होंने साफ किया कि वह झारखंड चुनाव में एनडीए के साथ ही लड़ेगी और भाजपा से इस पर कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में जदयू की तैयारी 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की है. जल्द ही अंतिम फैसला भी लिया जाएगा.
जैसे-जैसे चुनाव आयोग के तारीख घोषणा का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही पार्टियों में प्रेशर और बढ़ता जा रहा है. अब तक झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट फार्मूला तय नहीं हुआ है. हालांकि इस बीच जदयू ने भाजपा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जिसके लिए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पटना पहुंचे हैं. पटना में उन्होंने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी झारखंड में 11 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हम एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. 11 सीटों की सूची जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सौंप दी गई है.
इधर खबर है कि बीजेपी झारखंड में जदयू को दो सीट देने के लिए ही तैयार है, जिस पर खीरू महतो ने कहा कि दो सीटों पर लड़ने का तो सवाल ही नहीं उठाता. झारखंड की जनता बदलाव चाहती है. सीएनटी एक्ट पर हेमंत सरकार ने कुछ नहीं किया है. सिर्फ मईयां सम्मान योजना से महागठबंधन को वोट नहीं मिलेगा.
बताते चलें कि भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 अकेले ही लड़ा था. उसके पहले 2005 और 2009 में जदयू और भाजपा एकसाथ चुनावी मैदान में उतरी थी.