JEE Mains Result 2024: महाराष्ट्र के नीलकृष्ण बने ऑल इंडिया टॉपर, रिकॉर्ड 56 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार 24 अप्रैल को देर रात JEE Mains सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया में टॉप किया है.

author-image
पल्लवी कुमारी
एडिट
New Update
JEE Mains रिजल्ट जारी

JEE Mains रिजल्ट जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार 24 अप्रैल को देर रात JEE Mains सेशन 2 का रिजल्ट (JEE Mains Result) जारी कर दिया है. इस बार महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया में टॉप किया है. वहीं, महाराष्ट्र के दक्षेस संजय मिश्रा को दूसरा और हरियाणा के आरव भट्ट को तीसरी रैंक प्राप्त हुई है. इसबार रिकॉर्ड ब्रेक 56 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.

Advertisment

56 परसेंटाइल लाने वाले छात्रों में दो छात्राएं भी शामिल है. इनमें कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा शामिल हैं. पिछली बार 43 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया था. तब सिर्फ एक छात्रा को 100 परसेंटाइल मिला था. 

JEE Mains के अप्रैल सेशन की परीक्षा में इस बार 10,67,959 छात्र बैठे थें. पिछली बार की तुलना में इसबार 45,366 छात्र कम थे. इस बार JEE एडवांस के लिए 2,50,248 छात्रों ने  क्वालिफाई किया है. JEE एडवांस की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्रों का नामांकन इंजीनियरिंग के लिए IIT में होगा. 

सामान्य श्रेणी से 1 लाख 1 हजार 324, ईडब्ल्यूएस से 25,029, ओबीसी से 67,570, एससी से 37,581 और एसटी के 18,780 कैंडिडेट्स शामिल हैं.

Advertisment

तेलंगाना के छात्रों को मिली सफलता

इस बार रिकॉर्ड ब्रेक 56 छात्रों ने 100 परसेंटाइल लाया है जिसमें से सबसे अधिक छात्र तेलंगाना (Telangana) से हैं. तेलंगाना के 15 छात्र को 100 परसेंटाइल मिला है. वहीं आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र से सात, दिल्ली से छह, राजस्थान से पांच, कर्नाटक से तीन, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा से दो और उत्तर प्रदेश व बिहार से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल मिला हैं.

बिहार के प्रथम कुमार को 100 परसेंटाइल मिला है और इनकी आल इंडिया रैंक 33 है. 

13 भाषाओँ में हुई थी परीक्षा

इस बार JEE Mains करे लिए 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमें हिंदी, असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल था. वहीं JEE Mains के देशभर और विदेशों में 571 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. देशभर के 319 शहरों और विदेश के 22 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

विदेशों में केप टाउन, दोहा, दुबई, मनामा, ओस्लो, सिंगापुर, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, जकार्ता, वियना, मॉस्को और वॉशिंगटन डीसी में सेंटर बनाए गए थे.

इस बार JEE मेन्स के अप्रैल सेशन के लिए सामान्य श्रेणी का कटऑफ परसेंटाइल, वर्ष 2023 की तुलना में 2.45 अंक ज्यादा रहा है. सामान्य श्रेणी का परसेंटाइल कटऑफ 93.23%, ईडब्ल्यूएस की 81.32%, ओबीसी की 79.67%, एससी की 60.09%, एसटी की 46.69% परसेंटाइल कटऑफ रहा है. 56 टॉपर्स में जनरल कैटेगरी से 40, OBC के 10 और EWS के छह स्टूडेंट्स शामिल हैं.

 

telangana IIT JEE Mains Result