झारखंड विधानसभा चुनाव: इंडिया गठबंधन को बहुमत, एनडीए 26 सीटों पर आगे

81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में 51 सीटों पर इंडिया गठबंधन को बढ़त मिली है. वहीं एनडीए 28 सीटों पर आगे चल रही है. दो सीट से अन्य आगे हैं. हेमंत सोरेन भी अपनी सीट से हैट्रिक लगाने को तैयार है

New Update
इंडिया गठबंधन को बहुमत

इंडिया गठबंधन को बहुमत

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) इंडिया गठबंधन के साथ सरकार बनाने की दिशा में है. राज्य में इंडिया गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में 51 सीटों पर इंडिया गठबंधन को बढ़त मिली है. वहीं एनडीए 28 सीटों पर आगे चल रही है. दो सीट से अन्य आगे हैं. अगर झामुमो प्रदेश में सरकार बनाने में सफल होती है, तो ऐसा पहली बार होगा जब राज्य में किसी की सरकार रिपीट होगी.

अब तक के मतगणना के मुताबिक झारखंड के पूर्व सीएम और सरायकेला के भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन यहां से जीत गए हैं. सरायकेला सीट से उन्होंने 18624 वोटों से जीत हासिल की है. डुमरी विधानसभा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा प्रत्याशी जयराम महतो को जीत मिली है. वही गांडेय विधानसभा सीट पर हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन और मुनिया देवी के बीच कांटे की टक्कर देखने मिली. हालांकि कल्पना सोरेन ने मुनिया देवी को यहां हरा दिया है.

लोहरदगा से कांग्रेस के डॉक्टर रामेश्वर उरांव आगे चल रहे हैं. यहां 11वें राउंड के मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 61153 वोट के साथ पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत 43851 वोट के साथ पीछे हैं.

हेमंत सोरेन अपनी परंपरागत सीट बरहेट से जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है. भाजपा के गमालियल हेंब्रम हेमंत सोरेन से 8000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 81 सीटों के लिए मतदान हुए थे. यहां 68% वोटिंग हुई थी, जो अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है.

jharkhand news Hemant Soren News Jharkhand Election results Jharkhand Assembly election