झारखंड में विधानसभा का स्थापना दिवस 22 नवंबर से धूमधाम से मनाया जाने वाला है. दो दिनों तक झारखंड में विधानसभा के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का मेला सा लगने वाला है.
विधानसभा के इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. 23 नवंबर को शाम 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड के विधानसभा में किया जाने वाला है. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों के लोग गायन से होगी.
जावेद अली का कार्यक्रम
कार्यक्रम के अगले दिन 23 नवंबर को विधानसभा के कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली भी शामिल होंगे. जावेद अली के अलावा गजल गायक कुमार सत्यम भी प्रस्तुति देंगे.
चन्द्रयान वैज्ञानिकों को सम्मान
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में विधानसभा के अधिकारी व कर्मियों के साथ-साथ नक्सली घटनाओं में शहीद हुए शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के बोर्ड टॉपर हो और चंद्रयान मिशन से जुड़े झारखंड के वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया जाएगा.
मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह को उत्कृष्ट विधायक के रूप में बिरसा मुंडा पुरस्कार दिया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 51,000 और मोमेंटो के साथ विधायक को सम्मानित करेंगे. बता दे की रामचंद्र सिंह कांग्रेस विधायक हैं.
मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पक्ष और विपक्ष के सभी मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.