झारखंड: BJP ने दो सीटों पर खत्म किया सस्पेंस, CM हेमंत सोरेन के सामने टीचर को दिया टिकट

बरहेट में सीएम सोरेन के खिलाफ भाजपा ने गमालियम हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया है. वही दूसरी सीट टुंडी सीट पर भगवा दल ने विकास महतो को टिकट दिया है.

New Update
हेमंत सोरेन के सामने टीचर

हेमंत सोरेन के सामने टीचर

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है. इस फाइनल लिस्ट में पार्टी ने दो सीटों पर सस्पेंस को खत्म करते हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. भाजपा ने बरहेट और टुंडी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने टीचर को टिकट दिया है.

बरहेट में सीएम सोरेन के खिलाफ गमालियम हेंब्रम को भगवा दल ने उम्मीदवार बनाया है. वही टुंडी सीट पर विकास महतो उम्मीदवार बनाए गए हैं.

गमालियम हेंब्रम पारा टीचर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 5 साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से राजनीति करने का फैसला लिया था. 2019 में भी हेंब्रम ने बरहेट सीट पर सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ा था. तब आजसू के टिकट पर उन्हें महज 2573 वोट मिले थे. वहीं हेमंत सोरेन 73,000 से अधिक वोट पाकर जीत हासिल की थी. भाजपा उम्मीदवार को यहां 48000 करीब वोट मिले थे.

गमालियम हेंब्रम भले ही पिछले चुनाव में निखर कर सामने नहीं आ पाए, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने युवाओं के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. इसी को देखते हुए भाजपा ने उन्हें सीएम के सामने उम्मीदवार बनाया है. गमालियम हेंब्रम ने पिछले दिनों कई ऐसे आयोजन कराए हैं, जिसमें देश और विदेश तक के खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं. फुटबॉल से संबंधित टूर्नामेंट में उनकी खासी लोकप्रियता बढ़ी है. 

राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 66 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. अब दो और उम्मीदवारों की घोषणा के बाद सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है. झारखंड में भाजपा 68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा(आर) 1 सीट पर उम्मीदवार उतार रही है.

BJP candidate in Barhet jharkhand news Jharkhand Assembly election Hemant Soren News