झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जदयू, भाजपा और आजसू के बीच बात बन गई है. असम के सीएम और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर बात बन गई है. सीट बंटवारे को लेकर अंतिम चरण में फैसला होना बाकी है.
आज रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा, आजसू, जदयू झारखंड चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी. सहयोगियों के साथ 99% सीट पर सहमति बन चुकी है, बाकी एक या दो सीट के लिए बातचीत चल रही है. इन पर भी जल्द ही फैसला हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इसके संबंध में औपचारिक घोषणा पितृ पक्ष के बाद की जाएगी, यानी 2 अक्टूबर के बाद झारखंड में एनडीए का चुनावी फैसला फाइनल हो जाएगा.
बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव इसी साल प्रस्तावित है. हालांकि अभी चुनावी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. बीते दिनों राज्य में चुनाव आयोग की दो दिवसीय बैठक हुई थी, जिसमें चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई थी. माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है.