झारखंड बोर्ड: मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आज से शुरू, 26 फरवरी तक होंगी परीक्षाएं

झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई है. 6 फरवरी से शुरू हुई यह परीक्षा राज्य में 26 फरवरी तक चलेगी. सुबह 9:45 से दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं होंगी और दोपहर 2 बजे से 12वीं की परीक्षाएं होंगी.

New Update
झारखंड बोर्ड: मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं

झारखंड बोर्ड: मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं

झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई है. 6 फरवरी से शुरू हुई यह परीक्षा राज्य में 26 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा के पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार परीक्षा में साढ़े सात लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं. 

Advertisment

मंगलवार को सुबह 9:45 से दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जो दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगी. इसके बाद दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर शाम के 5:20 तक चलेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.

इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 21 हजार 678 परीक्षार्थी शामिल होंगे और इंटरमीडिएट में 3 लाख 44 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें से 94 हजार 433 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में साइंस की परीक्षा देंगे, वही कॉमर्स के 25 हजार 907 परीक्षार्थी है और आर्ट्स के 2 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थी है. जैक ने परीक्षा के लिए राज्य भर में 1978 केंद्र बनाए हैं, जिसमें दसवीं की परीक्षा  के लिए 1238 केंद्र है और 12वीं की परीक्षा के लिए 740 केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा को भी तैनात किया गया है. परीक्षा की मोनिटरिंग करने के लिए केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के भीतर में धारा 144 को लागू किया गया है. परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या होने पर समाधान के लिए जैक ने तीन नियंत्रण कक्ष भी बनाए हैं, जिसमें से एक नियंत्रण कक्ष रांची, दूसरा दुमका और तीसरा मोदीनगर में बनाया गया है. परीक्षा को लेकर किसी भी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर है 7485093433, 7485093436, 7485093440, 06434-236134. 

JACexam JAC Matriculation and Inter examinations Jharkhand Board