झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के एक हफ्ते के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. आज हेमंत सोरेन के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह है. गुरुवार को रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर 12:30 बजे कैबिनेट के मंत्री शपथ लेंगे. संभावना है कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलवाएंगे और उसके बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.
अब तक की जानकारी के मुताबिक झारखंड में इंडिया गठबंधन के घटक दलों से सभी 11 मंत्रियों के नाम पर मुहर लग गई है. इसमें झामुनों से 5, कांग्रेस से 4 और राजद से एक मंत्री बनाया जाएगा. कांग्रेस पार्टी से दीपिका पांडे सिंह (महागामा विधायक), जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और छतरपुर विधायक राधा कृष्ण किशोर का नाम चल रहा है. वहीं राजद से गोड्डा विधायक संजय यादव मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
झामुमो से रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, हफीजुल हसन, सविता महतो और अनंत प्रताप देव मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर बुधवार देर रात तक हलचल मची हुई थी. विधायकों को मंत्री के तौर पर शपथ दिलाने की लिस्ट बीते रात तक राजभवन नहीं भेजी गई. संभवत सीएम कार्यालय से आज सुबह मंत्रियों के नाम की लिस्ट राजभवन भेजी जाए.
झारखंड कैबिनेट विस्तार पर झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार में समाज के सभी वर्गों के नेताओं का प्रतिनिधित्व होगा. हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं.