कैबिनेट विस्तार के बाद आज झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

झारखंड में गुरुवार को मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज हेमंत कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक दोपहर 3:00 बजे से झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन के मंत्री परिषद कक्ष में आयोजित होगी.

New Update
झारखंड कैबिनेट की पहली बैठक

झारखंड कैबिनेट की पहली बैठक

झारखंड में गुरुवार को मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज हेमंत कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. आज दोपहर 3:00 बजे से झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन के मंत्री परिषद कक्ष में यह बैठक आयोजित होगी. जिसमें कई अहण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई फैसलों  पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने बैठक को लेकर गुरुवार को जानकारी दी.

गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार ने इंडिया गठबंधन के 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसमें झामुमो कोटे से 6, कांग्रेस कोटे से 4 और रजत कोटे से 1 मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जबकि 2 महिला मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. यह दोनों महिला मंत्री कांग्रेस कोटे से बनाई गई है. हालांकि इन मंत्रियों के बीच से अब तक विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है. 11 मंत्रियों के बीच में आज विभाग बंटवारे की उम्मीद जताई जा रही है.

सीएम हेमंत सोरेन ने इसके पहले 28 नवंबर को शपथ लेने के बाद कैबिनेट बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने पांच प्रस्तावों को पास किया था. चुनावी वादे के तहत सीएम ने मईया सम्मान योजना की राशि को बढ़ा दिया था. अब झारखंड में महिलाओं को 2500 रुपए मईया सम्मान योजना के तहत हर महीने दिए जाएंगे. इसके साथ ही जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षा के अंतर्गत होने वाले नियुक्तियों को तेज करने के लिए भी फैसले लिए गए थे. केंद्र सरकार के पास झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए के लिए कानूनी कार्रवाई करने पर भी सहमति बनी थी.

jharkhand news Hemant cabinet meeting Hemant Soren News