झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए साल के पहले पर शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के 58 हजार पारा शिक्षकों को (सहायक अध्यापकों) के मानदेय में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ा हुआ मानदेय जनवरी 2025 से शिक्षकों को मिलना शुरू होगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 2025, 2026 और 2027 तक राशि में बढ़ोतरी की है. 2027 में टेट पास पारा शिक्षकों को अधिकतम 27,000 रुपए राशि मिलेगी. जबकि प्रशिक्षित पर शिक्षकों को 20,160 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर शिक्षक आकलन परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उन्हें 21,552 रुपए मिलेंगे.
जनवरी 2023 से मानदेय में बढ़ोतरी की जाती रही है. 4 फीसदी राशि बढ़ोतरी के साथ-साथ शिक्षा विभाग ने अगले 3 साल की मासिक मानदेय की गणना भी तय कर ली है. जिसमें पूरे 1 साल जनवरी से दिसंबर तक पारा शिक्षकों को कितना मानदेय मिलेगा, इसको भी निर्धारित कर लिया गया है.
जनवरी 2024 से छठी से आठवीं में पढ़ने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 24,300 और पहले से पांचवी वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 22,680 रुपए दिए जा रहे हैं. प्रशिक्षित 6-8 को 19,656 आकलन पास शिक्षकों को 21,008 रुपए दिए जा रहे हैं. सिर्फ प्रशिक्षित 1-5 शिक्षकों को 18,144 और आकलन परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को 19,392 रुपए दिए जा रहे हैं.
पारा शिक्षकों के मानदेय में जनवरी 2024 में भी बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन अगस्त-सितंबर महीने से रोक दिया गया था. चार फ़ीसदी वार्षिक मानदेय वृद्धि करने में कुछ जिलों में तकनीकी समस्या आ रही थी. इस वजह से इसे रोकना पड़ा था.