झारखंड: CM हेमंत सोरेन देश के टॉप 10 अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में, जानें कुल संपत्ति

हेमंत सोरेन देश के अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 25 करोड रुपए बताई गई है. इसके साथ ही 3 करोड़ रुपए की देनदारी भी झारखंड के सीएम की है.

New Update
अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट

अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट

देश के मुख्यमंत्रियों के संपत्ति की लिस्ट जारी हुई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) ने 2014 की रिपोर्ट जारी की. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी संपत्ति का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक हेमंत सोरेन देश के अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 25 करोड रुपए बताई गई है. इसके साथ ही 3 करोड़ रुपए की देनदारी भी झारखंड के सीएम की है. उनकी खुद की आय 20 लाख रुपए है.

एडीआर ने 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मौजूदा मुख्यमंत्रियों के शपथ पत्र का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी किया है. लिस्ट में सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू हैं, जिनकी कुल संपत्ति 931 करोड़ रुपए है. दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू 332 करोड़ रुपए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धमरैया 51 करोड़ रुपए, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो 46 करोड़ रुपए, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 42 करोड़ रुपए, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी 38 करोड़ रुपए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी 30 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सातवें नंबर पर है.

रिपोर्ट में 31 सीएम में से दो सीएम चंद्रबाबू नायडू और पेमा खांडू अरबपति हैं. 1 से 10 करोड़ की संपत्ति वाले लिस्ट में 17 सीएम है. वहीं 11 से 50 करोड़ वाली संपत्ति के कैटेगरी में 9 सीएम है, जबकि 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति वाले में केवल तीन सीएम शामिल है.

ADR report on CM's wealth jharkhand news Hemant Soren's wealth