झारखंड: CM हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक आज, विधवा पेंशन समेत इन योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी

आज शाम 4:00 बजे से हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. बैठक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर मुहर लग सकती है.

New Update
कैबिनेट बैठक आज

कैबिनेट बैठक आज

मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. आज शाम 4:00 बजे से यह बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आयोजित होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. खबरों के मुताबिक आज की कैबिनेट बैठक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के क्रियान्वयन में संशोधन करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल सकती है.

इसके अलावा कैबिनेट में सरकार के विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे कर्मियों के हित में भी बड़ा फैसला हो सकता है. आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए नीतिगत निर्णय को लेकर बने ड्राफ्ट पर मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है. इससे आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए नियमावली सहित कई सुविधाएं जुड़ जाएंगी. माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के पहले संभवत आखिरी बैठक हो सकती है. ऐसे में राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण फसलों को चुनाव के मद्देनजर पास कर सकती है.

झारखंड कैबिनेट की पिछली बैठक 28 सितंबर को आयोजित हुई थी, जिसमें 49 फैसलों पर मुहर लगी थी. इनमें रांची में नए मेडिकल कॉलेज और गंगा नदी पर फोरलेन पुल बनाने, वाहनों के लिए नई स्क्रैप पॉलिसी को भी मंजूरी मिली थी. इसके तहत 15 साल पुराने सरकारी वाहनों के चलने पर रोक लग जाएगी और उसे स्क्रैप को घोषित कर दिया जाएगा.

jharkhand news Jharkhand Assembly election hemant soren cabinet meeting