झारखंड: सीएम सोरेन ने राज्य स्तरीय सब-जूनियर नेटबॉल विजेताओं से की मुलाकात

हेमंत सोरेन मंगलवार के दिन आठवीं राज्य स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं और खिलाड़ियों से मिले. सीएम ने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद देगी.

New Update
सीएम सोरेन ने विजेताओं से की मुलाकात

सीएम सोरेन ने विजेताओं से की मुलाकात

हेमंत सोरेन मंगलवार के दिन आठवीं राज्य स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं और खिलाड़ियों से मिले. 

सीएम हेमंत सोरेन ने कहां कि सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. पंचायत स्तर पर भी खेल मैदान का विकास कराया जा रहा है. सिदो कान्हू क्लब के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल के लिए किट दिए जा रहे हैं. नौजवान खेल के माध्यम से अपना भविष्य सवारें और अपने प्रदर्शन से देश और राज्य का नाम रौशन करें. इसके लिए झारखंड सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.

गोंडा के घाघरा में नेटबॉल की ट्रेडिशनल एवं फास्ट फाइव सब जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में गोड्डा जिले की टीम के लड़के और लड़कियों ने खिताब जीता. 

सीएम ने खिलाड़ियों से मिलकर उनके बेहतर भविष्य की कामना की साथ ही खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई भी दी. मौके पर सीएम मांझी के साथ गोड्डा जिला नेटबॉल टीम की कोच मोनालिसा कुमारी, सचिव गुंजन कुमार झा, अंपायर शिवराम कृष्ण डेहरी, कुलदीप कुमार रवि और अन्य मौजूद रहे. 

jharkhand hemantsoren state level sub junior netball