झारखंड में आज से कांग्रेस अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है. महात्मा गांधी के 155वीं जयंती के मौके पर इसकी औपचारिक शुरुआत होगी. जबकि 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक राज्य के चार जिलों में कांग्रेस टीम दौरा करेगी. इस टीम में कांग्रेस के नेता शामिल होंगे, जो सबसे पहले उन चार सीटों पर पहुंचेंगे जहां 2019 में पार्टी ने प्रत्याशी उतारे थे.
झारखंड कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के नेताओं की चार टीम बनाई जाएगी, जो पहले चरण में उन क्षेत्रों में अभियान चलाएगी जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार थे. सीट बंटवारे के बाद दूसरे चरण में गठबंधन उम्मीदवारों के लिए अभियान चलेगा. विधानसभा स्तर पर संवाद यात्रा हर टोला में आयोजित होगी. वही 15 अक्टूबर से जिला स्तर के नेता पंचायत अभियान में शामिल होंगे, जिसके माध्यम से पार्टी सरकार की उपलब्धियां को लोगों तक पहुंचाएगी. सुबोधकांत सहाय ने आगे कहा कि 18 सालों तक झारखंड में राज करने वाले भाजपा नेता बांग्लादेशी को खोजने की बजाय सो रहे थे. चुनाव के समय ही इन्हें यह मुद्दे दिखते हैं. हजार करोड़ के घोटाले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.