झारखंड: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आज पलामू में दो जनसभाएं

मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड के पलामू में आज दो जन सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह आज रांची में कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी बैठक भी करेंगे.

New Update
मल्लिकार्जुन खड़गे आज पलामू में

मल्लिकार्जुन खड़गे आज पलामू में

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज झारखंड में चुनावी दौरे पर पहुंच रहे हैं. खड़गे झारखंड के पलामू में आज दो जन सभाओं को संबोधित करेंगे. खबर है कि वह आज रांची में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे आज सुबह 11:00 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर के जरिए पलामू के छतरपुर जाएंगे, जहां हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. खड़गे कांग्रेस प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी जनसभा दोपहर 12:45 बजे पांकी में आयोजित है, जहां से वह कांग्रेस प्रत्याशी लाल सूरज के समर्थन में वोटों की अपील करेंगे. इन दो जनसभाओं को संबोधित करने के बाद खड़गे राजधानी रांची लौटेंगे और होटल रेडिशन ब्लू में पार्टी नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस के राज्य प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर बी के हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी शामिल होंगे. शाम करीब 5:30 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 13 नवम्बर को है, वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवम्बर को होगा. वोटों की गिनती 23 नवम्बर को होगी.

Mallikarjun Kharge in Jharkhand jharkhand news Jharkhand Assembly election