झारखंड: चतरा में डेंगू का प्रकोप, एक दिन में 14 मरीज अस्पताल में भर्ती

चतरा में एक दिन में डेंगू के 14 नये मरीज सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. मलेरिया विभाग ने डेंगू लार्वा रोधी छिड़काव के लिए शहर में कई स्थानों का चयन किया है.

New Update
डेंगू का कहर

चतरा में डेंगू का प्रकोप

झारखंड में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. चतरा में डेंगू ने 20 से अधिक लोगों को बीमार कर दिया है. चतरा में एक दिन में डेंगू के 14 नये मरीज सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. सदर अस्पताल में अब तक करीब 100 डेंगू मरीज इलाज के लिए जा चुके हैं. चतरा के सदर अस्पताल में हर दिन डेंगू मरीजों की लंबी कतार लगती है.

चतरा सदर अस्पताल के मलेरिया विभाग ने डेंगू रोधी लार्वा छिड़काव के लिए शहर के कई स्थानों का चयन किया है. कई जगहों पर फॉगिंग भी की जा रही है.

इस तरह से डेंगू के नये मरीज मिलने से लोग भी दहशत में हैं. झारखंड के कई जिलों में डेंगू लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. पिछले 3 महीने से झारखंड के कई जिलों में डेंगू ने कहर बरपा रखा है. सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में पूर्वी सिंहभूम, चतरा, धनबाद और रांची शामिल हैं.

chatra jharkhand news dengue cases