झारखंड: EC ने गढ़वा के चार उम्मीदवारों के वाहनों पर लगाया प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने गढ़वा के चार प्रत्याशियों के 13 वाहनों की अनुमति को रद्द कर दिया है. इसमें सुजाउद्दीन अंसारी, दिलीप कुमार तिवारी, गोरखनाथ महतो और सोनू कुमार यादव शामिल है.

New Update
गढ़वा के उम्मीदवारों के वाहनों पर रोक

गढ़वा के उम्मीदवारों के वाहनों पर रोक

चुनाव आयोग ने गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चार प्रत्याशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने चार प्रत्याशियों के 13 वाहनों की अनुमति को रद्द कर दिया है. इसमें सुजाउद्दीन अंसारी, दिलीप कुमार तिवारी, गोरखनाथ महतो और सोनू कुमार यादव शामिल है. आयोग से निरस्त हुए प्रत्याशियों के वाहनों का अगर चुनाव में इस्तेमाल होता है, तो इसके खिलाफ चुनाव आयोग आपराधिक कार्रवाई करेगा.

गढ़वा विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त प्रत्याशियों ने दो-दो लगातार नोटिस जारी होने के बाद 48 घंटे का अल्टीमेट मिलने के बाद भी चुनाव व्यय लेखा जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए. तब इन प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन के क्रम में विफल मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. चुनाव आयोग ने इन सभी प्रत्याशियों को जिन प्रचार वाहनों की अनुमति पहले दी थी, उन सभी वाहनों की अनुमति को 9 नवंबर 2024 से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है. इनमें सुजाउद्दीन अंसारी ने तीन गाड़ियों की परमिशन ली थी, जिसमें दो स्कॉर्पियो और एक पिकअप वाहन शामिल है. निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार तिवारी ने चार स्कॉर्पियो और दो बोलोरो सहित छह गाड़ियों की परमिशन ली थी. गोरखनाथ महतो ने एक टाटा पिकअप और एक बोलेरो सहित दो गाड़ियों और सोनू कुमार यादव ने एक बोलेरो और एक पिकअप यानी दो गाड़ियों की परमिशन चुनाव प्रचार वाहन के लिए ली थी.

EC bans vehicles in Jharkhand jharkhand news Jharkhand Assembly election