झारखंड: चुनाव आयोग ने BJP और JMM से मांगा जवाब, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

चुनाव आयोग ने राज्य के दूसरे चरण के मतदान के लिए घोषित साइलेंट पीरियड के दौरान प्रेस कांफ्रेंस करने पर भाजपा और झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है.

New Update
चुनाव आयोग ने BJP और JMM से मांगा जवाब

चुनाव आयोग ने BJP और JMM से मांगा जवाब

झारखंड में चुनाव आयोग ने राज्य के दूसरे चरण के मतदान के लिए घोषित साइलेंट पीरियड के दौरान प्रेस कांफ्रेंस करने पर भाजपा और झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है. भाजपा और झामुमो ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिस पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जवाब मांगा है.

के रवि कुमार ने रांची के डीसी और एसपी को पत्र लिखकर भाजपा और झामुमो के द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित वीडियो क्लिप भेजें. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को राज्य में दूसरे चरण का मतदान होना है. चुनाव के लिए लागू साइलेंट पीरियड में भाजपा और झामुमो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. यह दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस किन स्थितियों में आयोजित की गई. इसके लिए अनुमति किन पदाधिकारी ने दी. डीसी और एसपी को कहा गया कि जांच के बाद इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाए और नियमानुसार बुधवार की सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट किया जाए.

बता दें कि झारखंड के 15 जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. इस मतदान के पहले सोमवार शाम से साइलेंट पीरियड शुरू हो गया. मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले सभी तरह के चुनाव प्रचार पर रोक लग जाती है. इस दौरान पार्टियां किसी भी तरह की राजनीतिक बयान-बाजी भी नहीं करती और ना ही चुनावी प्रचार-प्रसार करती हैं.

jharkhand news Jharkhand Assembly election Jharkhand Election Commission