जनवरी 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होगा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. महाकुंभ में भारत के अलग-अलग राज्यों से लोग संगम में डुबकी लगाने आएंगे. ऐसे में हर राज्य की सरकार अपने-अपने स्थानीय लोगों के लिए महाकुंभ मेले में सुविधा लाने की कोशिश कर रही है. झारखंड सरकार ने भी कड़ी में प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने वाले लोगों के लिए जरूरी नियम बनाए हैं. यह नियम केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर बनाए गए हैं, जिनका पालन हर तीर्थ यात्री को निभाना जरूरी होगा.
महाकुंभ मेले में जाने वाले हर तीर्थ यात्री को महाकुंभ मेला 2025 का ऐप डाउनलोड करना होगा, ताकि मेले की जानकारी मिल सके. गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना होगा. धूम्रपान और ज्वलनशील पदार्थ का सेवन करने की मनाही है. 60 साल से ऊपर के लोग, बीमार लोग डॉक्टर से जांच करवा कर ही यात्रा करें. तीर्थ यात्रियों को आयुष्मान कार्ड साथ रखने की हिदायत दी गई है. यात्रा से पहले ठहरने की जगह को सुनिश्चित करने, दवा इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है. वही किसी भी समस्या होने पर महाकुंभ हेल्पलाइन नंबर 1920, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और आपदा हेल्पलाइन नंबर 1077 जारी किया गया है.
महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. इन 45 दिनों में करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंचेंगे.