Jharkhand News: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद रद्द हुआ CM हेमंत सोरेन का कार्यक्रम, आज होना था आयोजन

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन आज मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम के तहत मईयां सम्मान योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र देने वाले थे. लेकिन शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ने के डर से कार्यक्रम रद्द हो गया.

New Update
हेमंत सोरेन का कार्यक्रम रद्द

हेमंत सोरेन का कार्यक्रम रद्द

झारखंड हाईकोर्ट के सख्ती ने सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन ने मईयां सम्मान योजना का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द किया है. सीएम हेमंत सोरेन आज मोरहाबादी मैदान में मईयां सम्मान योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र देने वाले थे, लेकिन शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ने के डर से कार्यक्रम रद्द हो गया. अब यह कार्यक्रम 4 सितंबर को रांची के किसी दूसरे स्थल पर आयोजित किया जाएगा.

दरअसल आज के कार्यक्रम में दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लातेहार की 1 लाख से अधिक महिला लाभुकों को बुलाया गया था. कार्यक्रम के लिए 700 से अधिक वाहन रिजर्व किए गए थे और स्कूल प्रबंधकों से भी बसों की मांग की गई थी. इतनी बड़ी संख्या में वाहनों के प्रवेश से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने की संभावना थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने वरिय अधिकारियों के निर्देश पर कार्यक्रम स्थगित किया.

कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिलने के बाद प्रस्तावित आयोजन स्थल से पंडाल, टेंट को हटाने का काम शुरू हो गया है. 4 सितंबर के कार्यक्रम के लिए प्रशासन नया स्थल का चुनाव करने में लग गया है.

बता दें कि पिछले दिनों ही भाजपा के आक्रोश मार्च के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी. इस पर हाईकोर्ट ने सख्त टिपण्णी की थी. जिसके बाद प्रसाशन शहर में ट्रैफिक को लेकर मुस्तैद हो गया है.

CM Hemant Soren program cancelled