झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 महीने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. आज जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जेल से बाहर आने के बाद पहली बार उनके संबोधन में उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर साजिश करने का आरोप लगाया और दावा किया कि आगे आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा का शासन खत्म हो जाएगा.
हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जेल में बंद करने की साजिश रचने वालों के खिलाफ विद्रोह होगा और राज्य के लोग भाजपा को नहीं बचेंगे. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं और सच्चाई देर-सबेर सामने आ ही जाती है, इसी की वजह से आज मैं आप सबके बीच एक बार फिर आया हूं. अभी हमने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है और लोकसभा चुनाव के जो भी परिणाम आए हैं उससे मुझे खुशी और दुःख दोनों का समावेश है. फिर भी चुनाव से गरीब लोगों और यहां के मूलभूत निवासियों और आदिवासियों को ताकत मिली है.
झामुमो नेता ने आगे भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने सभी संवैधानिक प्रतिष्ठानों पर निरंतरण किया है. केंद्र सरकार विपक्षी दलों को निशाना बना रही है और उन्हें डराने के लिए उनकी गतिविधियों को पंगु बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 8.86 एकड़ जमीन को कब्जा करने के मामले में गिरफ्तार हुए थे. 31 जनवरी को हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.