झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े एक मामले में आज रांची के कोर्ट में सुनवाई होनी है. हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की अवहेलना के मामले में कोर्ट में सरशरीर उपस्थित होने से छूट की याचिका दायर की थी. जिस पर आज एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई होनी है. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने सीआरपीसी की धारा 205 के तहत कोर्ट में सशरीर उपस्थिति से छूट का आग्रह किया है.
ईडी ने 19 फरवरी को रांची के सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया था, जिसमें हेमंत सोरेन पर ईडी के समन की अवहेलना का केस दर्ज है. सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान देते हुए हेमंत सोरेन को समन जारी किया था. साथ ही कोर्ट ने सीएम को उपस्थित होकर अपना पक्ष रहने के भी निर्देश से जारी किए थे, लेकिन हेमंत सोरेन उपस्थित नहीं हुए थे. जिस पर सीजेएम कोर्ट ने संज्ञान लिया था. इसके खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया और इस मामले को चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की यह चुनौती याचिका अभी हाईकोर्ट में लंबित है.
मालूम हो कि हेमंत सोरेन पर रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन मामले में 5 महीने जेल में रहे थे. इस पूरे मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 समन भेजे थे ,जिसमें से उन्होंने आठ समन का जवाब नहीं दिया था. इसके बाद 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को रांची से गिरफ्तार कर लिया था .गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन रांची के होटवार जेल में बंद थे. 28 जून को झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत दी थी, जिसके बाद एक बार फिर से हेमंत सोरेन राज्य के सीएम की कुर्सी संभाल रहे है.