झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत शुक्रवार को सुबह 11 बजे हुई. पहले दिन सदन की कार्रवाई शुरू होने पर राज्यपाल सीपी राधा कृष्णनद्वारा प्राप्त संदेश पढ़ा गया. जिसके बाद स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने सदन में शोक संदेश पढ़ा. स्पीकर ने राज्य समेत देश में बीते सत्र से अब तक दिवंगत राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, खिलाड़ी, कलाकार समेत अन्य गणमान्यों के प्रति शोक व्यक्त किया.
सीएम हेमंत सोरेन समेत सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों ने भी शोक संदेश पढ़ा. इसके बाद सदन की कार्रवाई को सोमवार 29 जुलाई सुबह 11:00 तक के लिए स्थगित किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने सदन में सभी को सावन की बधाई दी. सभा द्वारा गत सत्र में स्वीकृत और राज्यपाल द्वारा अनुमोदित विधेयकों को पटल पर रखा गया.
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 8 दिनों का होने वाला है, जिसमें से 6 कार्यदिवस होंगे. 27 और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार की वजह से सदन के कार्यवाही नहीं होगी.