Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, CM हेमंत सोरेन करेंगे अध्यक्षता

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. शाम 4:00 बजे से बैठक शुरू होगी, जिसमें दर्जनों प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

New Update
झारखंड कैबिनेट की बैठक आज

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. शाम 4:00 बजे से बैठक शुरू होगी, जिसमें दर्जनों प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. धुर्वा स्थित सचिवालय सभागार में बैठक के बाद ब्रीफिंग की जाएगी, जिसे कार्मिक सचिव ब्रीफ करेंगे.

आज कैबिनेट बैठक में दो अहम प्रस्ताव पारित हो सकते हैं, जिनसे राज्य स्तर पर प्रभाव पड़ेगा. सीएम हेमंत सोरेन के नाम से नए प्रस्ताव पर आज सहमति बन सकती है. यह योजना मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना होगी. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से पारंपरिक ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि भी बढ़ाई जा सकती है. मानकी, परगनैत, मुंडा, ग्राम प्रधान, जोगमांझी, डाकुवा, नायकी, कुड़ाम नायकी, गोड़ैत, पुजारी ग्रामीण, पहाड़ राजा, ग्राम सभा का प्रधान, घटवाल और तावेदन की राशि बढ़ सकती है.

पारंपरिक ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि बढ़ाने पर अगर सहमति मिली तो इसके बाद राज्य सरकार इस पर सालाना 85.59 करोड़ रुपए खर्च करेगी. प्रस्ताव के मुताबिक मानकी और परगनैत को 6000 रुपए, मुंडा एवं ग्राम प्रधान को 4000 रुपए समान राशि दी जाएगी. अन्य पारंपरिक ग्राम प्रधानों को 2000 रुपए प्रति माह सम्मान राशि के रूप में मिलेंगे.

झारखंड कार्यपालिका नियमावली 2000 में संशोधन की तैयारी की जा रही है. अगर इस प्रस्ताव को सहमति मिली तो इसके जरिए राज्य सरकार ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों की गतिविधियों को कुछ हद तक नियंत्रित कर सकेगी.

इसके पहले 24 जुलाई को हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें कुल 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. इनमें राज्य के मंत्री समेत अधिकारियों को मोबाइल सुविधा देने के प्रस्ताव पर भी सीएम ने मोहर लगाई थी. साथ ही मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वालंबन प्रोत्साहन योजना नामकरण में संशोधन पर स्वीकृति मिली थी. जिसके बाद इसका नया नाम झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना किया गया था.

Jharkhand Cabinet Meeting jharkhand news