Jharkhand News: झारखंड में इसी महीने से मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली, जानिए किसे मिलेगा फायदा

Jharkhand News: झारखंड में इसी महीने से 200 यूनिट में मुफ्त बिजली का लाभ मिलने की घोषणा की गई है. यह योजना राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों के लिए ही शुरू की गई है.

New Update
झारखंड में 200 यूनिट मुफ्त बिजली

झारखंड में 200 यूनिट मुफ्त बिजली

झारखंड में इसी महीने से 200 यूनिट में मुफ्त बिजली का लाभ मिलने की घोषणा की गई है. झारखंड कैबिनेट ने फैसला लिया था कि 200 यूनिट बिजली राज्य में मुफ्त जुलाई महीने से ही दी जाएगी, जिसे ऊर्जा विभाग ने हरी झंडी इसी महीने से दी है. मुफ्त बिजली का लाभ अगस्त महीने से मिलना शुरू होगा, लेकिन जुलाई के बिल से ही इसकी शुरुआत होने जा रही है. जिसमें 200 यूनिट बिजली खपत करने पर बिल शून्य आएगा.

झारखंड में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 45,77,616 है जिसमें से 41,44,634 उपभोक्ता 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. इन सभी उपभोक्ताओं का बिजली बिल इस महीने से शून्य आएगा. राज्य सरकार ने इसके लिए हर महीने 344.36 करोड़ रुपए खर्च करने का बजट रखा है. झारखंड सरकार इस राशि को सब्सिडी के रूप में झारखंड बिजली वितरण निगम को देगी.

दरअसल झारखंड कैबिनेट ने फैसला लिया था कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वैसे उपभोक्ता जो 200 यूनिट बिजली का खपत करते हैं, उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा. रांची में 5.36 लाख घरेलू उपभोक्ता मौजूद है, जिनमें से 4.33 लाख उपभोक्ता हर महीने 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हैं. जिन्हें सरकार के इस योजना का लाभ मिलेगा. 

इसके पहले भी झारखंड सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली योजना की मंजूरी दी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 200 यूनिट किया गया. इस योजना में वैसे बिजली उपभोक्ता शामिल नहीं है जो 200 यूनिट से अधिक बिजली का खपत करते हैं.

jharkhand news 200 unit free electricity in jharkhand