अक्टूबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इन संभावनाओं को देखते हुए झारखंड कांग्रेस ने भी अपने शीर्ष नेता को बुलावा भेजा है. विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को झारखंड आने का न्योता भेजा गया है. अगस्त महीने के पहले सप्ताह में राहुल गांधी के झारखंड दौरे का आग्रह किया गया. हालांकि राहुल गांधी का झारखंड दौरा पहले हफ्ते में पूरा नहीं हो सकेगा. दरअसल वायनाड में भूस्खलन की घटना के बाद झारखंड कांग्रेस के इस आग्रह पर ध्यान नहीं दिया जा सका है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त में ही राहुल गांधी का झारखंड दौरा होगा, जिसमें वह संवाद कार्यक्रम से झारखंड कांग्रेसियों में जोश भरेंगे. झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता ने राहुल गांधी के दौरे पर कहा कि राज्य के दौरे के लिए पूरा शेड्यूल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भेज दिया गया है. राहुल गांधी के सहमति मिलने के बाद उनकी यात्रा से जुड़ी जानकारियों को साझा किया जाएगा.
दरअसल चुनाव के पहले कांग्रेस ने निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए राहुल गांधी को बुलाना चाहा है. राहुल गांधी के आगमन से कांग्रेस को अपने पक्ष में माहौल बनाने में मदद मिलेगी. फिलहाल कांग्रेस नेता की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है. राहुल गांधी के आगमन पर मुहर लगने के बाद कार्यक्रम स्थल और सम्मेलन के सभी तैयारियां को शुरू किया जाएगा.