Jharkhand News: झारखंड पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रांची में विधानसभा चुनाव का फूंका बिगुल

Jharkhand News: झारखंड में भाजपा ने आज विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल फूंक दिया. शनिवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में अमित शाह ने 26 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

New Update
अमित शाह ने विधानसभा का फूंका बिगुल

अमित शाह ने विधानसभा का फूंका बिगुल

झारखंड में भाजपा ने आज विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल फूंक दिया. राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा बिल्कुल फ्रंट फुट पर है. इस कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचे. शनिवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में अमित शाह ने 26 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. गृह मंत्री ने आगे विधानसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत की सरकार का दावा भी किया.

कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं झारखंड को आज बताने आया हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे भ्रष्ट सरकार है. कांग्रेस के एक सांसद के घर से ₹300 करोड़ मिलता है. एक मंत्री के PA के घर ये ₹30 करोड़ मिलता है. कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि ये पैसा किसका है? कांग्रेस ऐसे भ्रष्टाचारियों को लेकर चलती है और JMM भी उनके साथ है. 

झारखंड हमेशा से नक्सलवाद से पीड़ित राज्य था, लेकिन मोदी जी ने बिहार और झारखंड से नक्सलवाद को समाप्त किया है. इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हमने विकास किया है. हेमंत सोरेन जी, केंद्र में 10 साल कांग्रेस ने शासन किया और 10 साल भाजपा ने, आप हिसाब लेकर आइए, मैं तो भाजपा का हिसाब लेकर आया हूं.

10 साल में कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए 84 हजार करोड़ रुपया दिया, जबकि नरेन्द्र मोदी जी ने प्रदेश के लिए 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपया दिया. झारखंड को भाजपा ने बनाया और विकास भी भाजपा ने ही किया.

अमित शाह ने आगे कहा कि लोकतंत्र में विजय के बाद अहंकार आता है, लेकिन पराजय के बाद अहंकार आया पहली बार देख रहा हूं. देश में सरकार किसी और की बनी, चुनाव कोई और जीता, लेकिन अहंकार कांग्रेस पार्टी को है. संसद में राहुल गांधी अहंकार दिखा रहे हैं. इतना अहंकार कोई दो तिहाई बहुमत से जीतने के बाद भी नहीं दिखाता.

प्रभात तारा मैदान से शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि आप में किस बात का अहंकार है? भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, किसका अहंकार है?

गृह मंत्री ने कहा कि मैं आपको भरोसा देने आया हूं, चाहे मोदी सरकार हो, रघुबर दास की सरकार हो या अर्जुन मंडा की सरकार हो, भाजपा सरकार ने कुछ ऐसा नहीं किया जिससे आपको (भाजपा कार्यकर्ता) सिर झुकाना पड़े. भाजपा सरकार ने ऐसा शासन किया है, जिससे आप (भाजपा कार्यकर्ता) जनता के बीच शान से सिर उठा कर ​जा पाएं.

शाह ने आगे कहा कि अभी संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में न केवल झारखंड ने देशभर की जनता ने भाजपा का प्रचंड समर्थन किया. 60 साल बाद, इस देश के लोकतांत्रिक इतिहास में किसी एक नेता को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया है. 2014, 2019 और 2024, देश की जनता ने मोदी जी को लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य दिया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड के 14 लोकसभा सीट में से 9 पर भाजपा ने जीत हासिल की है. 52 विधानसभा में भाजपा के पक्ष में वोट पड़े हैं. इस राज्य को अटल बिहारी वाजपेई ने बनाया और मोदी जी ने संवारा है. आज झारखंड की स्थिति बद से बदतर  हो गई है. झामुमो का मतलब माइनिंग माफिया, मर्डर माफिया है.

jharkhand news ranchi news Amit Shah in Jharkhand Assembly Elections 2025