झारखंड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने सीपीआई(माओवादी) से संबंधित मामले में कई जगहों पर छापेमारी की. शुक्रवार को एनआईए की टीम ने जांच में मोबाइल फोन, सिम कार्ड समेत कई सामान जब्त किए हैं. एनआईए की टीम ने गिरिडीह में नक्सली कृष्णा हांसदा से जुड़े मामले में कई घरों में में छापेमारी की. यह घर नक्सलियों के लिए काम करने वाले संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्करों के बताए गए हैं. बीते दिन पूरे दिन चले इस कार्रवाई में टीम ने घर और परिसरों की जांच की थी.
गिरिडीह के पारसनाथ, मधुबन, पीरटांड समेत अन्य इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान भी तैनात किए गए थे. शनिवार को भी इन इलाकों में एनआईए के छापेमारी की खबर मिल रही है.
यह पूरा मामला सीपीआई(माओवादी) के नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी से जुड़ा है. प्रतिबंध माओवादी संगठन के क्षेत्रीय समिति सदस्य नक्सली कैडर कृष्णा हांसदा को जनवरी 2023 में डुमरी के वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. एनआईए की टीम अब ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जो प्रतिबंधित संगठन को खाने-पीने की चीजें और इलेक्ट्रानिक वस्तुएं सप्लाई करते थे.