झारखंड: चुनाव प्रचार के दौरान पप्पू यादव को लड़कियों से मिला ऐसा रिस्पॉन्स, सुनकर होश उड़ गए

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लोगों के बीच झामुमो को वोट देने की अपील कर रहे थे, जिस पर कुछ लड़कियों ने उन्हें टका सा जवाब दे दिया. लड़कियों ने झामुमो के कामकाज का हिसाब किताब पप्पू यादव से लेना शुरू कर दिया.

New Update
पप्पू यादव को लड़कियों से मिला ऐसा रिस्पॉन्स

पप्पू यादव को लड़कियों से मिला ऐसा रिस्पॉन्स

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रचार में लगे थे. बीते कई दिनों से वह इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए नजर आ रहे थे. इसमें खासकर वह झामुमो प्रत्याशियों के लिए जनता के बीच वोट मांगते हुए नजर आ रहे थे. इस कड़ी में पप्पू यादव सोमवार को भी झारखंड में वोट मांगते हुए नजर आए. वोट मांगने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल पूर्णिया सांसद लोगों के बीच झामुमो को वोट देने की अपील कर रहे थे, जिस पर कुछ लड़कियों ने उन्हें टका सा जवाब दे दिया. 

इतना ही नहीं वीडियो में देखा गया कि लड़कियों ने झामुमो के कामकाज का हिसाब किताब पूर्णिया सांसद से लेना शुरू कर दिया. 

दरअसल पप्पू यादव गांडेय सीट पर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. इस दौरान वह रोड शो करते हुए नुक्कड़ नाटक को भी संबोधित कर रहे थे. पप्पू यादव कार की छत पर बैठे हुए लोगों के बीच पहुंचते हैं और कहते हैं कि वह बिहार से चलकर आए हैं. इस दौरान सड़क किनारे खड़ी लड़कियों से पप्पू यादव पूछते हैं कि दीजिएगा ना आशीर्वाद. बेटी दीजिएगा ना. रास्ते में खड़ी लड़कियों ने पहले धीमी आवाज में ना कहा और जब पप्पू यादव जोर से बोलने लगे, तो लड़कियों ने भी ऊंची आवाज में कहा नहीं देंगे. हम लोग बीजेपी को वोट देंगे. लड़कियों ने आगे झामुमो के कामकाज का हिसाब किताब मांगना शुरू कर दिया. लड़कियों ने कहा कि 5 साल से झामुमो ने क्या किया, कुछ नहीं किया. 

इस वायरल वीडियो को भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे समेत कई नेताओं ने भी शेयर किया है.

jharkhand news pappu yadav news Jharkhand Assembly election