झारखंड में नए साल में एक नया एयरपोर्ट लोगों के लिए शुरू होने जा रहा है. 2024 के फरवरी से बोकारो में एक नया व्यवसायिक एयरपोर्ट शुरू होने वाला है.
धनबाद के लोकसभा सांसद पशुपति नाथ सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि इस एयरपोर्ट को लेकर संबंधित मंत्री को पत्र लिखा गया था. पत्र के जवाब में मंत्री जी ने बताया कि फरवरी महीने से हवाई यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
बोकारो से व्यावसायिक उड़ान कई महीनों से अटका हुआ था. लाइसेंस प्रक्रिया में अड़चनों की वजह से इस पर रोक लगी हुई थी. अब मंत्री जी के जवाबी पत्र से उड़ान का रास्ता साफ़ हो गया है.